Home मनोरंजन कटरीना ने ‎विक्की के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम से हटाई

कटरीना ने ‎विक्की के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम से हटाई

by admin

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ‎डिलीट कर दी है। खबर है ‎कि इस फोटो के पोस्ट करते ही उनकी विक्की कौशल के साथ अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं हैं। इस फोटो में विक्की कौशल का प्रतिबिंब साफ नजर आ रहा था। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‎कि “तस्वीर को जूम करके कटरीना कैफ और विक्की कौशल का प्रतिबिंब देखें।” इस पर एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, “वाह..विककैट, विक्ट्रीना।” सूत्रों के अनुसार, यह जोड़ा अपने भाई-बहनों इसाबेल कैफ और सनी कौशल के साथ छुट्टियों पर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना और विक्की आने वाले साल में खासे व्यस्त हैं। अभिनेत्री के पास हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ है। इसमें उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धान्त चतुर्वेदी हैं। इसके अलाव अक्षय कुमार-स्टारर पुलिस एक्शन ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ भी उनके पास है।

Related Posts