Home मनोरंजन ट्विंकल के लिए एक पैक साल रहा 2020

ट्विंकल के लिए एक पैक साल रहा 2020

by admin

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के ‎लिए साल 2020 एक पैक साल की तरह रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को यह जानकारी दी। ‎टि्वंकल ने बताया कि पिछला साल उनके लिए एक पैक ईयर की तरह था। अभिनेत्री ने अपने इस्टाग्राम पर नोटबुक शेयर की, जिसमें उन्होंने कुछ लिखा हुआ था। उन्होंने लिखा ‎कि “यह एक पैक साल रहा है, जिसने कुछ हड्डियों को तोड़ दिया, ऑक्सफोर्ड से राइटिंग कोर्स समाप्त कर लिया, टाइपिंग से हाथों को से लिखना शुरू कर दिया। अपनी चौथी किताब को भी लिखना शुरू कर दिया। कुछ अनजाने और अपनों से लड़ाई भी कर ली। दो बड़ी डील का नुकसान हुआ। नए दोस्त बनाए, निडर होकर चले, निडर होकर जीए, हम बदलते हैं और बढ़ते हैं।”

Related Posts