Home मनोरंजन “नवंबर स्टोरी” की शूटिंग तमन्ना भाटिया ने की पूरी

“नवंबर स्टोरी” की शूटिंग तमन्ना भाटिया ने की पूरी

by admin

दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी वेब सीरीज “नवंबर स्टोरी” की शूटिंग पूरी कर ली है। भा‎टिया ने अपने प्रशंसकों को ट्वीट करके बताया ‎कि “आज “नवंबर स्टोरी” की शूटिंग पूरी कर ली। यह मेरे लिए काफी शानदार परियोजना रही है और आपके द्वारा इस रोमांचक सीरीज को देखे जाने का मुझसे और अब इंतजार नहीं हो रहा है। इसे जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस यादगार सफर के लिए अपनी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।” इसके साथ ही तमन्ना ने अपने लुक को भी साझा किया है। इस तस्वीर में भारतीय परिधान पहनीं तमन्ना को गंभीर मुद्रा में देखा जा सकता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना हिंदी थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ के तेलुगू रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म “बोले चूड़ियां” में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ नजर आएंगी।

Related Posts