Home छत्तीसगढ़ राम मंदिर निर्माण जन जागरण ने समिति की भव्य कलश यात्रा

राम मंदिर निर्माण जन जागरण ने समिति की भव्य कलश यात्रा

by admin

बिलासपुर । श्री राम मंदिर निर्माण जन जागरण धन संग्रह समिति के तत्वाधान में बिलासपुर शहर में राम मय वातावरण माताओं बहनों बुजुर्गों और युवाओं के द्वारा प्रभु श्री राम नाम का आह्वान हर गली मोहल्लों क्षेत्रों में श्री राम नाम का कीर्तन किया जा रहा है इसी उद्देश्य से धर्म में जागरण करने हेतु बिलासपुर राम मंदिर तिलक नगर मैदान से शहर के विभिन्न मार्गो में गुजरते हुए महिला बहनों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई साथ ही साथ विशेष आकर्षक प्रभु श्री राम के दरबार की झांकी आकर्षक बैंड करमा नृत्य श्री राम के नाम का नारा पूरे मार्ग में गूंज गया कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत शहर वासियों के द्वारा किया गया कलश यात्रा का समापन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में प्रवचन श्री श्री विदुषी विजया उरमालिया के द्वारा श्री राम नाम गुण गान और व्यक्ति के समर्पण भाव की भावना प्रवचन में सभी श्रोताओं को सानिध्य प्राप्त हुआ कलश यात्रा में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री श्रीमान अमर अग्रवाल जी माताओं बहनों के साथ शामिल हुए

Related Posts