Home छत्तीसगढ़ *CISF मध्यखण्ड मुख्यालय भिलाई में रक्तदान शिविर का आयोजन*

*CISF मध्यखण्ड मुख्यालय भिलाई में रक्तदान शिविर का आयोजन*

by admin

दुर्ग-भिलाई : 30 जनवरी 2021 को *शहीद दिवस* के उपलक्ष में तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई प्रांगण में स्थित कंबाइंड हॉस्पिटल में दिनाँक 28 जनवरी को महानिरीक्षक मध्यखण्ड मुख्यालय भिलाई संजय प्रकाश के *मुख्य आथित्य* में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे भिलाई स्थित CISF की 05 इकाइयों, मध्यक्षेत्र एवं मध्यखण्ड मुख्यालय के कुल 63 बल सदस्यों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अधिकारियों ने रक्तदान किया। मुख्य अथिति ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्यों को रक्तदान के साथ साथ अंगदान के लिए भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ से डॉक्टर एल एन बंजारे CMO उत्तई, डॉक्टर गंभीर सिंह CMO दुर्ग और डॉक्टर नवीन अग्रवाल प्रभारी डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक दुर्ग के साथ साथ BSF के डॉक्टर विनोद कुमार कमांडेंट मेडिकल एवं CISF के वरिष्ठ अधिकारीगण कमांडेंट एस के बाजपाई, डिप्टी कमांडेंट रवि कुमार शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार, एस के पाण्डे, वी पी मिश्रा, प्रणव कुमार, एल एन मैतेई, विकास कुमार साहू, असिस्टेंट कमांडेंट वी एस सुरेन, उत्तम कुमार भी उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन CMO CISF कंबाइंड हॉस्पिटल भिलाई डॉक्टर एम0 डी0 इक़बाल जफ़र के सानिध्य में किया गया।

Related Posts