Home छत्तीसगढ़ *तलवार से ग्रामीणों को धमकाने वाlले खाईवाल को भेजा गया जेल*

*तलवार से ग्रामीणों को धमकाने वाlले खाईवाल को भेजा गया जेल*

by admin

दुर्ग भिलाई / वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सट्टा के खिलाफ अभियान  चलाया जा रहा है अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना जामुल के  ग्राम नारधा के अरुण कुर्रे पिता स्वर्गीय दीनदयाल कुर्रे उम्र 32 साल के खिलाफ सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी उक्त कार्यवाही जमानती होने से आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया था आरोपी ग्राम में पहुंचकर अपने पास रखें तलवार से ग्रामीणों को उसको सट्टा खाई वाली से पकड़वा देने की बात  पर से धमकी देने लगा सूचना पर रेड कर तलवार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया तलवार से संबंधित दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए जाने पर आरोपी के खिलाफ 25 ,27 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय ने खाई वाल को जेल भेज दिया

Related Posts