Home कोविड -19 छत्तीसगढ़ -142 कोरोना पॉजिटिव, 20 कांकेर जिले से

छत्तीसगढ़ -142 कोरोना पॉजिटिव, 20 कांकेर जिले से

by admin

छत्तीसगढ़ में आज रात 09.00 बजे तक 142 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 20 कांकेर जिले से हैं।राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 6, राजनांदगांव 0, बालोद 4, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 9, धमतरी 2, बलौदाबाजार 3, महासमुंद 3, गरियाबंद 1, बिलासपुर 4, रायगढ़ 4, कोरबा 8, जांजगीर-चांपा 14, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 1, कोरिया 4, सूरजपुर 15, बलरामपुर 2, जशपुर 10, बस्तर 7, कोंडागांव 4, दंतेवाड़ा 6, सुकमा 3, कांकेर 20, नारायणपुर 2, बीजापुर 3, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं |आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

Related Posts