एक डोज वाली जॉनसन और जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत के पास 5 EUA टीके वैक्सीन उपलब्ध हैं। अब हमारे देश को कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में और मजबूती मिलेगी।
आपको बता दें कि जॉनसन और जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज वाली है। मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में कोरोना की चौथी वैक्सीन होगी। भारत में वर्तमान में डबल डोज वाली कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है।