Home Uncategorized कोरोना वैक्सीन : बच्चों के लिए सितंबर महीने में आ सकती है ?

कोरोना वैक्सीन : बच्चों के लिए सितंबर महीने में आ सकती है ?

by Surendra Tripathi

अगले माह बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन आ सकती है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के प्रमुख संस्थानों में शुमार राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) पुणे की निदेशक डा. प्रिया अब्राहम ने कहा है कि बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन सितंबर या अक्टूबर तक उपलब्ध हो सकती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक ओटीटी चैनल के साथ साक्षात्कार में डा. प्रिया ने कहा, ’02-18 साल के बच्चों व किशोरों के लिए कोवैक्सीन के दूसरे व तीसरे चरण का परीक्षण जारी है। उम्मीद है कि उसके परिणाम जल्द आ जाएंगे। इसके बाद उन्हें नियामकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे में सितंबर या इसके तुरंत बाद बच्चों व किशोरों के लिए कोविड वैक्सीन आ सकती है।’

इससे पहले एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया भी कह चुके हैं कि बच्चों के लिए भारत बायोटेक की वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में है और सितंबर तक उसके आंकड़े उपलब्ध हो सकते हैं।

Related Posts