Home कोविड -19 कोरोना टीकाकरण: एक दिन में सबसे ज्‍यादा 93 लाख डोज लगाई गईं

कोरोना टीकाकरण: एक दिन में सबसे ज्‍यादा 93 लाख डोज लगाई गईं

by Surendra Tripathi

देश में टीकाकरण का आंकड़ा 62 करोड़ को पार कर चुका है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अब तक पूरे देश में कोविड रोधी वैक्सीन की 62 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 93 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। अभियान की शुरुआत के बाद से यह एक दिन में हासिल किया गया सबसे ज्‍यादा टीकाकरण का आंकड़ा है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 44,658 नए मामले आए जबकि महामारी से 496 लोगों की मौत हुई है।

देश में केरल महमारी का हॉटस्‍पाट बना हुआ है। केरल में 30 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं जबकि 162 लोगों की जान भी गई है। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 11,174 की बढ़ोतरी हुई है। देश में मौजूदा वक्‍त में 3,44,899 एक्टिव केस हैं।

Related Posts