रायपुर- शिक्षक दिवस के अवसर पर पूज्य शदाणी दरबार पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिर लाल जी ने राधास्वामी नगर निवासी सी.ए. यश रोहरा को सम्मानित किया | इस कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंधु सभा और शंकर,शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा किया गया |
यश रोहरा 22 वर्ष की उम्र में कठिन परिश्रम कर सी.ए. की परीक्षा पहली बार में ही पास कर ली ,यश होली क्रॉस स्कूल से बारहवीं ,विवेकानंद महाविद्यालय से बी कॉम फाईनल एवं EXCEL से CPT ,IPCC परीक्षा (दोनों ग्रुप )पहली बार में ही पास कर लिया | सी.ए. का आर्टिकलशिप तीन वर्षीय कोर्स बेगानी एंड बेगानी से किया |
22 वर्ष की उम्र में ” सी ए ” बनना, बड़ी उपलब्धि है। इससे परिवार जनों, मित्रगणों एवं कालोनी वासियों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
previous post