Home खास खबर राज्यपाल ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री शुक्ला का किया सम्मान

राज्यपाल ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री शुक्ला का किया सम्मान

by Surendra Tripathi

रायपुर –

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. शुक्ला ने राज्यपाल को बताया कि वे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड जिला बस्तर में अंग्रेजी के शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। उन्होंने बच्चों के दिमाग से अंग्रेजी का भय दूर करने के लिए सप्ताह में एक दिन अंग्रेजी पाठ आधारित नाटक मंचन कराए जाने का अभिनव प्रयोग किया। इस दौरान छात्रों को अपनी अभिव्यक्ति में बोलने की आजादी दी गई, ताकि उनके दिमाग से अंग्रेजी का भय दूर किया जा सके। इससे संस्था के विद्यार्थियों का अंग्रेजी का परिणाम सुधरने के साथ ही प्रत्येक छात्र में अंग्रेजी विषय के प्रति रूचि भी जागृत हुई।

Related Posts