Home देश हमारे लिए दल से महत्वपूर्ण देश: योगी

हमारे लिए दल से महत्वपूर्ण देश: योगी

by Surendra Tripathi

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी तरह से जुट गई है। चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी अलग अलग तरह से लोगों को साधने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में आज लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना संबोधन दिया।  सीएम योगी ने कहा कि हमारे लिए दल से महत्वपूर्ण देश है। भाजपा के लिए मात्र सत्ता प्राप्त करना और शासन करना लक्ष्य नहीं है। भाजपा उन मूल्यों और आदर्शों को लेकर राजनीति में आई है जिनपर भारतीय समाज की आस्था, जीवन और भविष्य टिका है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में हर तीसरे, चौथे दिन बड़ा दंगा होता था। कोई ऐसा ज़िला नहीं बचा था जहां बड़े दंगे न हुए हों। पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाए जा सकते थे। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। शासन की योजनाओं पर सरकार के संरक्षण में डकैती डाली जाती थी। उन्होंने कहा कि सदी की इस महामारी के दौरान अमेरिका के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना प्रबंधन बेहतरीन रहा।

Related Posts