नयी दिल्ली- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की। कैप्टन अमरिंदर बुधवार को दिल्ली आए थे।
कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय तक किसानों के आंदोलन पर चर्चा की और कानूनों को रद्द करने के साथ इसका तत्काल हल करने का आग्रह किया।चर्चा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को झटका देकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। ऐसे में अमित शाह के साथ हुई बैठक काफी अहम मानी जा रही है।