Home देश छत्तीसगढ़: सीएम बदलने परकहा, हाईकमान लेगा फैसला- टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़: सीएम बदलने परकहा, हाईकमान लेगा फैसला- टीएस सिंह देव

by Surendra Tripathi

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मौजूदा हालात के मुताबिक आलाकमान फैसला लेगा। फिलहाल कोई नई स्थिति सामने नहीं आई। टीएस सिंह देव ने साथ ही कहा कि पार्टी में खींचतान उतनी नहीं है, जितनी बताई जा रही है। टीएस सिंह देव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी समझे जाने वाले कांग्रेस के करीब 15 विधायक इन दिनों दिल्ली में जमे हुए हैं।राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खींचतान चल रही है। सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने के बाद से लगातार चर्चा है कि मुख्यमंत्री पद ढाई—ढाई वर्ष तक बघेल और  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को देने की बात हुई थी।

Related Posts