Home खास खबर सांसद सरोज पांडेय के लिए बना ग्रीन कॉरीडोर, पैर फिसलने से पैर और कमर में चोट

सांसद सरोज पांडेय के लिए बना ग्रीन कॉरीडोर, पैर फिसलने से पैर और कमर में चोट

by Surendra Tripathi

रायपुर- राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चोटिल हो गई हैं। मैत्री नगर स्थित अपने निवास पर उनका पैर फिसलने से पैर और कमर में चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई है। वर्तमान में वे भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है। सुश्री पांडेय को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर भिलाई से रायपुर एम्स लाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है। सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर मनीष बंछोर अथवा देवेन्द्र यादव सुश्री पांडेय से मुलाकात करने भी जाएंगे।

Related Posts