Home खास खबर भिलाई: बर्मन के छायाचित्रों की प्रदर्शनी एक दिन और बढाई

भिलाई: बर्मन के छायाचित्रों की प्रदर्शनी एक दिन और बढाई

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में वन्य जीव सप्ताह के तहत 6 से 9 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित संयंत्र कर्मी  एस डी बर्मन के छायाचित्रों की प्रदर्शनी को जनता की मांग और उत्साह को ध्यान में रखते हुए एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब यह रविवार 10 अक्टूबर, 2021 को भी संध्या 5.30 बजे से 8.38 बजे तक खुली रहेंगी।
विगत दिनों 6 अक्टूबर को संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक ( नगर सेवाएं )  यू के झा के मुख्य आतिथ्य में और मुख्य महाप्रबंधक ( कार्मिक) सुश्री नीशा सोनी की अध्यक्षता में इसका उद्घाटन संपन्न हुआ था।

Related Posts