Home खास खबर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ का विरोध प्रदर्शन, जनसंपर्क कार्यालयों में कामकाज बंद

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ का विरोध प्रदर्शन, जनसंपर्क कार्यालयों में कामकाज बंद

by Surendra Tripathi

छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग  विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को प्रदेश भर के विभागीय कार्यालयों में तालाबंदी कर दी।इस तालाबंदी से केवल राजभवन के प्रेस प्रकोष्ठ और कवर्धा जिला जनसंपर्क कार्यालय को मुक्त रखा गया था।अधिकारियों-कर्मचारियों ने संचालनालय में विरोध प्रदर्शन भी किया।छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के आंदोलन का समर्थन कर दिया है।

संघ का कहना है, किसी भी स्थिति में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जनसंपर्क विभाग का संचालक नहीं बनाया जा सकता। अधिकारी संघ ने कहा, संवाद में भी प्रतिनियुक्ति पर विभागीय अधिकारी ही पदस्थ किए जाते रहे हैं। इन पदों पर वर्तमान में राज्य प्रशासनिक सेवा और अन्य संवर्ग के अधिकारी की पदस्थापना नियम विरूद्ध की गई है।

Related Posts