Home खास खबर CM नीतीश कुमार- लालू प्रसाद यादव चाहे तो मुझे गोली मरवा दें

CM नीतीश कुमार- लालू प्रसाद यादव चाहे तो मुझे गोली मरवा दें

by Surendra Tripathi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव चाहे तो मुझे गोली मरवा दें, वह और कुछ नहीं कर सकते। नीतीश कुमार ने यह टिप्पणी राजद प्रमुख लालू यादव के उस बयान पर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि हम नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं।

लालू यादव ने बीते दिनों कहा था कि मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था जिसके चलते दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया था। लेकिन, अब उप चुनाव हो रहे हैं और 27 अक्तूबर को मैं कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जनता को संबोधित करूंगा। इन्हीं दोनों विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्तूबर को उप चुनाव आयोजित होने हैं। इनके लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी।

राजद प्रमुख ने कहा था कि मुझे पता है कि तेजस्वी दोनों जगहों पर प्रचार कर रहे हैं और सत्ताधारी गठबंधन एनडीए को टक्कर दे रहे हैं, मैं विसर्जन सुनिश्चित करूंगा।

 

Related Posts