Home खास खबर छत्तीसगढ़ : सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर गोली चला दी

छत्तीसगढ़ : सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर गोली चला दी

by Surendra Tripathi

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप  के एक जवान ने अपने ही साथियों पर रात एक बजे गोली चला दी। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई तो तीन घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल जवानों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीआरपीएफ कैंप के जिस जवान पर साथियों पर गोली चलाने का आरोप है, वह देर रात नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जवानों के बीच कुछ विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया। इसके बाद सीआरपीएफ जवान आपे से बाहर हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी घटना में चार सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई।

 

Related Posts