नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी की अलग-अलग भूमिकाएं, अलग-अलग जिम्मेदारियां और काम करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन हमारी आस्था, प्रेरणा और ऊर्जा का स्त्रोत एक ही है हमारा संविधान। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हमारी सामूहिक भावना संविधान दिवस पर इस आयोजन के रूप में व्यक्त हो रही है। हमारी संवैधानिक संकल्पों को मजबूत कर रही है। इस कार्य से जुड़े सभी लोग अभिनंदन के अधिकारी हैं।
previous post