Home Uncategorized शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत का निधन

शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत का निधन

by Surendra Tripathi

भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि कर दी है। हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मृत्यु हो गई। तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 14 लोग सवार थे। सभी के पार्थिव शरीर कल शाम तक दिल्ली पहुंचाए जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजनाथ सिंह ने उनकी मौत पर शोक जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि आज देश ने एक बहादुर सपूत को खो दिया।

 

Related Posts