Home देश देश में ओमिक्रोन के नौ और मामले

देश में ओमिक्रोन के नौ और मामले

by Surendra Tripathi

 देश में ओमिक्रोन के नौ और केस मिले हैं जिससे देश में कोरोना के नए वैर‍िएंट के मामलों की संख्‍या बढ़कर 32 हो गई है। दो मामले गुजरात के जामनगर में जबकि सात नए केस महाराष्‍ट्र में पाए गए हैं। मुंबई में तीन नए केस, पिंपरी चिंचवड़ में चार केस पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 17 हो गए हैं। जामनगर के नगर आयुक्त विजयकुमार खराडी ने बताया कि दोनों संक्रमित व्‍यक्ति एक यात्री के संपर्क में आए थे जो जिम्बाब्वे से लौटा था। दिसंबर में इस यात्री को ओम‍िक्रोन से संक्रमित पाया गया था।

Related Posts