सीवी आनंद ने कोलकाता में राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं। सीवी आनंद ने कोलकाता में राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य नेताओं से मुलाकात की। वहीं राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी विवाद हो गया है। बीजेपी ने राज्य सरकार की ओर से किए गए इंतजाम पर सवाल उठाए हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल को बधाई देते हुए मैं कहना चाहता हूं कि आज मैं और बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार राजभवन में शपथ समारोह के लिए पहुंचे थे लेकिन हमें दरवाज़े से लौटना पड़ा।
previous post