ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है और लोग सोशल मीडिया के जरिये अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहने के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया। पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा ,‘‘ किंग पेले को अलविदा कहकर उस दुख को बयां नहीं किया जा सकता जिससे इस समय पूरा फुटबॉल जगत गुजर रहा है। लाखों के प्रेरणास्रोत , कल, आज और हमेशा। मेरे प्रति उनका अपार स्नेह था और उनकी याद हर फुटबॉलप्रेमी के मन में हमेशा रहेगी।
previous post