Home Uncategorized मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कोविड से बचाव-रोकथाम के उपायों एवं...

मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कोविड से बचाव-रोकथाम के उपायों एवं टीकाकरण की समीक्षा।

285
0
Spread the love

एसडीएम-एसडीओपी एवं बीएमओ से टीकाकरण के संबंध में ली जानकारी।

बीजापुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान राजनांदगांव,कबीरधाम जिले सहित बस्तर संभाग के सभी एसडीएम, एसडीओपी, खंड चिकित्सा अधिकारी और थाना प्रभारियों से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के उपायों, कोविड टीकाकरण की प्रगति, मरीजों के ईलाज की व्यवस्था, क्वारन टाईन केन्द्रों की व्यवस्था, आईसोलेशन वाले मरीजों की माॅनिटरिंग, कोविड जांच इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु बाहर से आने वाले हरेक व्यक्ति की कोविड जांच सुनिश्चित किया जाये।शादी-ब्याह में निर्धारित लोगों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हों, इस हेतु समाज प्रमुख,सरपंचों तथा नागरिकों की बैठक में चर्चा कर आवश्यक पहल करें। वहीं इस हेतु लोगों को समझाईश दी जाये।विवाह की अनुमति आदेश के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक आदि मैदानी अमले की नामजद ड्यूटी लगायी जाये।उन्होने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की नियमित माॅनिटरिंग पर ध्यान देने कहा और ऑक्सीजन स्तर की जांच हेतु सम्बन्धित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एएनएम को दायित्व सौंपने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और आम नागरिकों की व्यापक सहभागिता से मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की सफलता की तरह कोरोना मुक्त बस्तर बनाने के लिए सभी की सहभागिता से योजनाबद्ध प्रयास करने पर बल दिया।उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने खनिज न्यास निधि से बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरा ध्यान केन्द्रीत किया है।यही वजह है कि अब बस्तर के अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजनेटेड बेड, आईसीयू,वेंटिलेटर तथा अन्य उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।अस्पताओं में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया है।वहीं डाॅक्टर नर्स तथा अन्य मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है जिससे कोविड के उपचार हेतु हरसंभव मदद मिल रही है।उन्होने बस्तर में शादी-ब्याह के आयोजनों में निर्धारित संख्या में लोगों को शामिल होने,माटी तिहार,आमा तिहार, बीज पंडुम आदि को भी सीमित लोगों की उपस्थिति में मनाने सहित कोविड संक्रमण के बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से परिपालन कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला बीजापुर जयसिंह अग्रवाल भी विडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़कर कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी मौजूद थे।बीजापुर एनआईसी कक्ष में एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव, एसडीएम भोपालपटनम हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीओपी बीजापुर आशीष कुंजाम,सीएमएचओ डाॅ.बीआर पुजारी,बीएमओ डाॅ.चेलापति राव और थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज मौजूद थे।


Spread the love