Home छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को 01 लाख 11 हजार रूपये का...

टीचर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को 01 लाख 11 हजार रूपये का किया दान

241
0
Spread the love

उत्तर बस्तर कांकेर 27 मई 2021 नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार में सहयोग हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर द्वारा कोरोना संक्रमण से निधन हुए शिक्षकों की स्मृति में जिला प्रशासन को 01 लाख 11 हजार 111 रूपये का चेक एवं 100 नग एन-95 मास्क दान किया गया, जिसे कलेक्टर श्री चन्दन कुमार को आज उनके कक्ष में सौंपा गया।कलेक्टर ने जिले के शिक्षकों को उनके किए गए कार्यों के लिए आभार जताया एवं सभी शिक्षकों के द्वारा कांटेªक्ट ट्रेसिंग सहित विभिन्न ड्यूटी का जिम्मेदारियों से निर्वहन के लिए शिक्षकों की सराहना किये। उनकी मांग पर कलेक्टर ने निधन हुए शिक्षकों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति में पारदर्शिता से काउंसलिंग कर पदस्थापना के लिए आश्वस्त किया। इसके पूर्व कांकेर जिले के शिक्षकों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न डीडीओ के माध्यम से अपने एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया जा चुका है, इसके साथ ही जिले के शिक्षकों द्वारा ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के शिक्षकों को उनके सेवा भाव व कोविड-19 ड्यूटी में कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी कर रहे समस्त शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी पूरी तन्मयता के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके कारण कांकेर जिला कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफल हुआ है।इस अवसर पर वाजिद खान, हेमेंद्र साहसी, स्वदेश शुक्ला, संतोष जायसवाल, निरंकार श्रीवास्तव, वैभव मेश्राम, सत्यनारायण नायक, मनीष तिवारी, गोरखनाथ ध्रुव, मुकेश जैन, रामभजन नेताम, अनूप पूरबिया, बोधन साहू, किशोर विश्वकर्मा, गोकर्ण प्रधान, डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा, प्रदीप कुलदीप, बीपी ठाकुर, खमन नेताम, धर्मराज कोरेटी, आर.एम.राय, राजेंद्र खुडश्याम, डूमेंद्र साहू, गणेश रवानी उपस्थित थे।


Spread the love