Home छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार के टीकाकरण के दौरान अपनों के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक...

पुलिस परिवार के टीकाकरण के दौरान अपनों के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक दुर्ग

175
0
Spread the love

दुर्ग -पुलिस द्वारा वर्तमान समय में टीकाकरण की अहमियत को देखते हुए दुर्ग पुलिस में कार्यरत पुलिस अधिकारी कर्मचारी के परिवारजनों के टीकाकरण हेतु कंट्रोल रूम भिलाई में कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है आज दिनांक को 18-44 उम्र के वर्ग के लोगों को टीकाकरण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दुर्ग जिले में फ्रंट वरियर के रूप में कार्य कर रहे समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी के परिजनों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो, सुनिश्चित करने के लिए वहां उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव, को निर्देशित किया।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री विवेकानंद एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 09.04.2021 से कोविड हेल्प डेस्क को प्रारंभ कर एक सार्थक पहल की गई थी जिसमें इस हेल्पडेस्क के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 614 पुलिस परिवारजनों का टीकाकरण कराया गया जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी के परिजन एवं शहीद परिवार भी शामिल है। इसके साथ ही 1075 लोगों का कोविड टेस्ट भी इस हेल्प डेस्क के माध्यम से किया गया। टेली कॉलिंग के माध्यम से कुल 3500 से अधिक लोगों का आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से फोन से बातचीत कर कुशलक्षेम जाना। 50 से अधिक पुलिस परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, 80 से अधिक पुलिस परिवारों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई एवं 17 पुलिस परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
कोविड हेल्प डेस्क में किसी भी समय 3 डीएसपी सहित 02 टीआई एवं 15 जवान लगातार 24 घंटे कार्यरत रहे। जिससे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग टीकाकरण करा रहे पुलिस जवानों के परिजनों से बात कर उनका हालचाल जाना एवं किसी प्रकार की तकलीफ होने पर कोविड हेल्प डेस्क से संपर्क करने हेतु अपील की। वहीं पुलिस परिजनों ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के इस प्रयास को धन्यवाद देते हुए संक्रमण काल में हेल्प डेस्क के माध्यम से समय पर चिकित्सा सुविधा एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराए जाने को सराहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर, परि. उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक, डॉ. चित्रा वर्मा, विजय सिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी, निरीक्षक गौरव पांडे, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कोविड हेल्प डेस्क कंट्रोल रूम में पुलिस जवानों के परिजनों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के उद्देश्य से टीकाकरण जारी रहेगा।


Spread the love