Home छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षार्थी संक्रमित होने पर प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के...

बोर्ड परीक्षार्थी संक्रमित होने पर प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के लिए किसी व्यक्ति अधिकृत कर सकते है

213
0
Spread the love

रायपुर, 28 मई 2021 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2020-21 की हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक और डी.पी.एड. परीक्षाओं के परीक्षार्थी कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में प्रश्नपत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के लिए किसी व्यक्ति को अधिकृत कर सकेंगे। अधिकृत व्यक्ति संबंधित संक्रमित परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र, कोरोना संक्रमण का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति कि साथ संबंधित परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा कर सकेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि मण्डल द्वारा वर्ष 2020-21 की हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक और डी.पी.एड. की परीक्षाएं संचालन करने के संबंध में समस्त केन्द्राध्यक्षकों को एक जून से 5 जून तक परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान करने और 6 जून से 10 जून तक लिखित उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने की निर्देश जारी किए गए हैं। प्रोफेसर गोयल ने बताया कि प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान करने और जमा करने की निर्धारित अवधि में किसी परीक्षार्थी को कोविड-19 का संक्रमण होने की स्थिति में संक्रमित परीक्षार्थी द्वारा किसी व्यक्ति को परीक्षा संबंधी विवरण एवं कोविड-19 के संक्रमण का प्रमाण पत्र के साथ प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा करने के लिए अधिकृत किया जा सकेगा। अधिकृत किए गए व्यक्ति परीक्षा संबंधी समस्त विवरण (प्रवेश पत्र), छात्र के कोरोना संक्रमण का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ संबंधित परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका प्राप्त और जमा कर सकेगा।


Spread the love