Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने एडवेंचर पार्क हेतु प्रस्तवित भूमि एवं स्वामी...

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने एडवेंचर पार्क हेतु प्रस्तवित भूमि एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण’

85
0
Spread the love

कोरिया 18 जून 2021कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गुरुवार को विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुकभुकी में एडवेंचर पार्क हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम खड़गवां श्री पी.व्ही. खेस्स से प्रस्तावित भूमि की सम्पूर्ण जानकारी ली। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से यहां स्थित जलाशय की गहराई एवं सिंचाई पर चर्चा की। कलेक्टर श्री धावड़े ने उपस्थित अधिकारियों से एडवेंचर पार्क के अनुरूप संचालित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा भी की।इसके बाद कलेक्टर श्री धावड़े ने नगरनिगम चिरमिरी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल का अवलोकन करते हुए प्राचार्य से लैब, लैब उपकरण, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर एवं पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल राज्य शासन की महती योजना है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में कोताही ना बरतें। उन्होंने सीइओ जिला पंचायत श्री दुदावत एवं नगरनिगम चिरमिरी आयुक्त श्रीमती योगिता देवांगन को स्कूल में सर्वसुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


Spread the love