Home छत्तीसगढ़ गृह मंत्री ने दिल्ली में नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का...

गृह मंत्री ने दिल्ली में नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

169
0
Spread the love

लॉकडाउन की वजह से हुई कार्य की धीमी गति को बढ़ाने दिये निर्देश

रायपुर, 22 जून 2021गृह और लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान द्वारका में बन रहे नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गृहमंत्री श्री साहू ने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुये तय समय सीमा के अंदर कार्य निष्पादन के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने लॉकडाउन की वजह से रुके कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण किया जा रहा है। द्वारका के सेक्टर 13 में नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डाइनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए टावर का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के साथ नई दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री आरपी यादव भी उपस्थित थे।


Spread the love