Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 7 करोड़ 98 लाख रु....

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 7 करोड़ 98 लाख रु. के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

137
0
Spread the love

बेमेतरा 22 जून 2021प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन अंतर्गत बेमेतरा जिले को 798.24 लाख रुपये के 09 नलजल योजना के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत बेमेतरा मे किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा अंतर्गत मटका एकल ग्राम नलजल योजना लागत राशि एक करोड़ 10 लाख 74 हजार रुपये के 01 कार्य, नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम-बिलई रेट्रोफिटिंग नलजल योजना 59.43 लाख रुपये, ग्राम-अतरिया एकल ग्राम नलजल योजना लागत राशि 99.23 लाख रुपये एवं ग्राम-ढोलिया एकल ग्राम नलजल योजना लागत राशि 99.67 कार्य और साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-सोहागपुर रेट्रोफिटिंग नलजल योजना लागत राशि 75.28 रुपये, ग्राम-भरदाकला रेट्रोफिटिंग नलजल योजना लागत राशि 94.02 रुपये, ग्राम-भेण्डरवानी रेट्रोफिटिंग नलजल योजना लागत राशि 108.16 रुपये, ग्राम-जाता रेट्रोफिटिंग नलजल योजना लागत राशि 84.02 रुपये, ग्राम-गर्रा रेट्रोफिटिंग नलजल योजना लागत राशि 67.69 रुपये के कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के अलावा बंशी पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती कुमारी जायसवाल, नवागढ़ ज.पं. अध्यक्ष श्रीमती अंजली मारकण्डे, बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरा बाई वर्मा, एएसपी विमल कुमार बैस, कार्यपालन अभियंता जी एन रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love