Home छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव पी. दयानंद ने सड़क दुर्घटना से मृत्यु हुए परिजनों को...

प्रभारी सचिव पी. दयानंद ने सड़क दुर्घटना से मृत्यु हुए परिजनों को 25-25 हजार आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की

158
0
Spread the love

सूरजपुर/ 14 जुलाई 2021 जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानंद आज जनसंवाद कक्ष में मृतक मुकुन्दर उर्फ छोटू पिता स्वा. शिवा जाति पनिका ग्राम डुमरिया में आटोचालक की लापरवाही से चलाते हुए सामने से ठोकर मारने के कारण गहरी चोट लगने से 16 जुलाई 2019 को मृत्यु हो गई थी एवं मृतक संतोष पिता हीरालाल जाति केंवट ग्राम डुमरिया आटोचालक की लापरवाही से चलाते हुए सामने से ठोकर मारने के कारण गहरी चोट लगने से उनका भी 16 जुलाई 2019 को मृत्यु हो गई थी, जिसे आज प्रभारी सचिव पी. दयानंद ने जनसंवाद कक्ष में मृतक के निकटतम वारिस को 25 – 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की। इस दौरान कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, तहसीदार ऋचा सिंह उपस्थित थे।


Spread the love