Home छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के साथ ही अभिलेखीकरण के कार्य में लाएं...

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के साथ ही अभिलेखीकरण के कार्य में लाएं तेजी: कमिश्नर श्री चुरेन्द्र

153
0
Spread the love

जगदलपुर, 14 जुलाई 2021कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने आदिवासी संस्कृति के संरक्षण पर जोर देते हुए इसके अभिलेखीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के माध्यम से संचालित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों के असाध्य कृषि पंपों के विद्युतीकरण कार्य, अंत्यावसायी सहकारी समिति के माध्यम से संचालित वीर नारायण सिंह स्वावलंबी योजना तथा वनोपज कृषि उपज आधारित प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना कार्य की भी समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


Spread the love