Home छत्तीसगढ़ खाद-बीज के वितरण और मूल्य पर कड़ी निगरानी रखें – कृषि मंत्री...

खाद-बीज के वितरण और मूल्य पर कड़ी निगरानी रखें – कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे

55
0
Spread the love

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दें

खेती-किसानी के लिए किसानों को समसामयिक सलाह और सुझाव जरूरी

गौठानों में 30 जुलाई तक हरे चारे के लिए नेपियर का रोपण सुनिश्चित किया जाए

रायपुर, 24 जुलाई 2021 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने आज यहां महानदी मंत्रालय भवन में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की। मंत्री श्री चौबे ने विभागीय अधिकारियों को खाद- बीज की क्वालिटी, वितरण की व्यवस्था एवं रेट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों को निजी दुकानदारों के रासायनिक उर्वरकों के विक्रय की व्यवस्था एवं मूल्य पर नियमित रूप से निगरानी रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि राज्य में किसानों को खाद-बीज को लेकर किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाना चाहिए और समितियों में मांग के अनुसार खाद-बीज की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंत्री श्री चौबे ने बैठक में उद्यानिकी विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को राज्य में बाड़ी विकास कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और पाम आयल के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चिन्हांकित क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर पामवृक्ष के रोपण कराए जाने के भी निर्देश दिए । मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में उन्होंने अधिकारियों को सभी गोठनों में 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से चारागाह विकास अंतर्गत नेपियर घास का रोपण तथा हरे चारे की बुआई करने को कहा। मंत्री श्री चौबे ने बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले अन्य खरीफ फसलों की खेती के लिए चिन्हित सभी किसानों से लगातार संपर्क का उन्हें मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देने के भी निर्देशअधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि किसानों को उच्च क्वालिटी का बीज उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है।मंत्री श्री चौबे ने राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित करने तथा देवभोग सहकारी समिति के समन्वय से दुग्ध के विक्रय की व्यवस्था के निर्देश दिये। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त ओर विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता, विशेष सचिव कृषि डॉ. एस.भारतीदासन, संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार, संचालक पशुपालन एवं उद्यानिकी श्री माथेश्वरण व्ही., संचालक मछली पालन श्री व्ही.के.शुक्ला सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं रायपुर संभाग के सभी जिलों के संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love