Home बिलासपुर केंदाघाट में हुई बस दुर्घटना: कलेक्टर लगातार पीडि़तों एवं घायलों की जानकारी...

केंदाघाट में हुई बस दुर्घटना: कलेक्टर लगातार पीडि़तों एवं घायलों की जानकारी ले रहे

774
0
Bus accident in Kendaghat: Collector is constantly taking information about the victims and injured
bus accident
Spread the love

  • बिलासपुर में घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स ईलाज के लिए भेजा गया
  • कलेक्टर लगातार पीडि़तों एवं घायलों की ले रहे जानकारी

राजनांदगांव, 24 दिसम्बर | Bus Accident : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बिलासपुर जिले के कोटा तहसील में अंतर्गत केंदाघाट में हुई बस दुर्घटना के संबंध में तत्काल बिलासपुर कलेक्टर से बात कर घायलों को तत्काल राहत एवं ईलाज की व्यवस्था के लिए कहा।

कलेक्टर लगातार पीडि़तों एवं घायलों की जानकारी ले रहे हैं। कलेक्टर बिलासपुर ने उन्हें आश्वस्त किया कि घायलों का समुचित उपचार एवं देखरेख की जाएगी। कलेक्टर की सक्रियता से बिलासपुर में (Bus Accident) घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स ईलाज के लिए भेजा गया है।

कुछ लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंदाघाट में हुई (Bus Accident) बस दुर्घटना में लगभग 60-65 तीर्थ यात्री सवार थे। सभी श्रद्धालु राजनांदगांव जिले के रहने वाले है।


Spread the love