Home छत्तीसगढ़ महज़ अफवाह लॉकडाउन की खबर – कलेक्टर सुनील कुमार जैन

महज़ अफवाह लॉकडाउन की खबर – कलेक्टर सुनील कुमार जैन

491
0
News of just rumor lockdown - Collector Sunil Kumar Jain
Sunil kumar jain
Spread the love

lockdown लॉक डाउन होने संबंधी कुछ मीडिया में आई खबरों का खण्डन करते हुए इसे महज़ अफवाह बताया है। आपराधिक तत्वों के विरुद्ध आज से ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि लॉक डाउन के हालात फिलहाल नहीं हैं।

जमाखोरों के झांसे में न आने की अपील आम नागरिकों से की है। (lockdown) लॉक डाउन एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक उपाय है  कलेक्टर ने यह जरूर कहा है कि कोरोना दोगुनी गति से जिले में पैर पसार रहा है।

लोग इसे सावधानीपूर्वक और गंभीरता से लें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें,मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें तो कोरोना को हमले का मौका ही नहीं मिलेगा और लॉक डाउन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज से ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।


Spread the love