Home छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर पर आए युवक के लिये चेम्बर से बाहर आये आईजी डाँगी,सुनी...

व्हीलचेयर पर आए युवक के लिये चेम्बर से बाहर आये आईजी डाँगी,सुनी फरीयाद

72
0
Spread the love

रायपुर । बैंक में नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये ठगी के शिकार हुए व्हीलचेयर पर युवक शिकायत करने आई जी कार्यालय पहुंचे
युवक को देख कर आई जी डाँगी अपना चेम्बर छोड़कर कर बाहर आ गए और युवक से आने का कारण पूछा युवक ने बताया कि रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये ले लिए और अब लौटा नही रहा है संतोष मिर्झा ने बताया कि कोरोना के समय उसकी तबीयत खराब हो गई और डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण वो व्हीलचेयर पर पहुंच गया , इधर रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने एक लाख लौटाया लेकिन बाकी रकम नही लौटा रहा है इसलिए आई जी साहब से शिकायत करने आये है ,युवक की शिकायत सुनने के बाद आई जी डाँगी ने मामले में कार्यवाई करने के निर्देश दिए,इसी तरह पांच और युवक नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने की शिकायत की आई डाँगी ने उनके मामले भी कार्यवाई का निर्देश दिया।


Spread the love