Home देश खो गया है ATM Card तो तुरंत करें उसे ब्‍लॉक, ये हैं...

खो गया है ATM Card तो तुरंत करें उसे ब्‍लॉक, ये हैं कार्ड ब्‍लॉक करने के आसान तरीके

62
0
Spread the love

अगर किसी व्‍यक्ति का एटीएम कार्ड (ATM Card) खो जाए तो सबसे पहले उसे इस कार्ड को ब्‍लॉक कराना चाहिए, ताकि कोई अनजान व्‍यक्ति उसके खाते से पैसे न निकाल सके. भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के ग्राहक कई तरीकों से अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड को ब्‍लॉक कर सकते हैं. एसबीआई ग्राहकों को कॉल, SMS, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई क्विक ऐप के माध्‍यम से कार्ड ब्‍लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है.

हर बैंक अपने ग्राहक को एटीएम कार्ड को संभालकर रखने और कहीं खो जाने की स्थिति में इसे तुरंत ब्‍लॉक कराने की सलाह देता है. खो चुके कार्ड को ब्‍लॉक कराना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि एटीएम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथों में पहुंच जाता है तो ये आपके अकाउंट में मौजूद रकम के लिए खतरा भी साबित हो सकता है.

 

SMS से ऐसे कराएं ब्‍लॉक
भारतीय स्‍टेट बैंक एसएमएस के माध्यम से ग्राहक को अपना एटीएम ब्‍लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है. एसएमएस से कार्ड ब्‍लॉक करने के लिए अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से आपको एसएमएस करना होगा. अपने मोबाइल में BLOCK लिखकर स्‍पेस दें और फिर स्‍पेस देकर अपने एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक लिखें. फिर इसे 567676 पर भेज दें. आपका कार्ड ब्‍लॉक हो जाएगा.

IVR से ऐसे करें ब्‍लॉक
टोल फ्री नंबर 1800-112-211 डायल करें. एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आप 0 का अंक दबाएं इसके बाद आप 1 दबाएं और साथ ही अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट टाइप करें अपनी जानकारी कंफर्म करने के लिए फिर से 1 दबाएं. इसके साथ ही आपका एटीएमकार्ड ब्लॉक हो जाएगा, जिसकी जानकारी तुरंत आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी.

 

इंटरनेट बैंकिंग का करें प्रयोग

  • www.onlinesbi.com पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • ई-सर्विसेज टैब के अंडर मौजूद ATM Card Services>Block ATM Card लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उस अकाउंट को सेलेक्‍ट करें जिसका एटीएम कम डेबिट कार्ड आप ब्‍लॉक करना चाहते हैं.
  •  सारे एक्टिव और ब्‍लॉक्‍ड कार्ड आपको दिखने लगेंगे. आपको कार्ड के पहले और अंतिम चार अंक दिखाई देंगे.
  • जिस कार्ड को ब्‍लॉक करना है उसे सेलेक्‍ट कर सबमिट पर क्लिक करें. डिटेल को वेरिफाई कर कंफर्म करें.
  • अब एसएमएस ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड में से एक को ऑथेंटिकेशन मोड के रूप में सेलेक्‍ट करें.
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड, जो ऊपर आपने चुना था, को दज कर कंफर्म करें.
  • आपको टिकट नंबर के साथ मैसेज दिखाई देगा कि आपको कार्ड ब्‍लॉक हो चुका है.

Spread the love