Home छत्तीसगढ़ गवर्नर्स कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों की गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों...

गवर्नर्स कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों की गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने की समीक्षा

44
0
Spread the love

नवंबर 2021 को नई दिल्ली में आयोजित गवर्नर्स कांफ्रेंस में दिए निर्देशानुसार कार्यों की प्रगति की गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। राजभवन रायपुर से राजभवन सचिवालय के उपसचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने बैठक में शामिल होकर एक्शन टेकन रिपोर्ट की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने राजभवन में सोलर सिस्टम से विद्युत आपूर्ति, प्रदेश में उच्च शिक्षा से जुड़े विषय तथा राज्यपाल के निर्देशन में रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा के माध्यम से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। साथ ही कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुरूप, राजभवन में संचालित अन्य गतिविधियों और राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में एवं विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के उत्थान लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग  में विभिन्न राज्यों के राजभवन सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love