Home छत्तीसगढ़ महाविद्यालय व स्कूली छात्र- छात्राएं रेडक्रॉस वॉलेंटियर्स के रूप में निभाएंगी अहम...

महाविद्यालय व स्कूली छात्र- छात्राएं रेडक्रॉस वॉलेंटियर्स के रूप में निभाएंगी अहम भूमिका

37
0
Spread the love

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्टर एवं उपस्थित सदस्यों को गत् वर्ष हुए कार्यक्रमों व राशि संचय के संबंध में तथा ब्लड डोनेशन, जनजागरूकता अभियान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जिले के अंतर्गत महाविद्यालयों/विद्यालयों तथा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को वॉलेंटियर्स बनाकर उनका समूह गठन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस के नोडल अधिकारी को दिये। उन्होंने रेडक्रॉस हेतु राशि संचय करने, समस्त प्रावधानों विभागों से चर्चा कर निर्धारित राशि की जानकारी तथा राशि प्राप्त कर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बलरामपुर के बैंक खाता में जमा करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व रेडक्रॉस नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में संचालित अन्य व्यवसायिक संस्थानों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तहत् सदस्य बनाकर सदस्य शुल्क जमा करायें तथा उन्हें रेडक्रॉस के महत्व की जानकारी दें। कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूलों का एक माह के भीतर भ्रमण कर समूह गठन करने का कार्य शीघ्र सम्पादन करने तथा उक्त कार्य में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी को सम्मिलित करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस के नोडल अधिकारी को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारणी समिति की समीक्षा बैठक जीवनदीप समिति के साथ रखने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में कि जिले में नर्सिंग होम एक्त के तहत लायसेंस जारी करने पर सदस्य शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे रेडक्रॉस सोसायटी के लिए राशि का संचय किया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एसडीएम बलरामपुर श्री भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.त्रिपाठी, रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार तिवारी, जीवनदीप समिति के सदस्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love