मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत हाई स्कूल भवन बंजी पहुंच मार्ग के आवश्यक मरम्मत के लिए ईई पीडब्ल्यूडी ने संबंधित एजेंसी को कड़े निर्देश जारी किये हैं। पहुंच मार्ग के गुणवत्ता में लापरवाही की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग को निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में ईई पीडब्ल्यूडी ने बंजी पहुंचकर निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में लापरवाही परिलक्षित होने पर ईई ने संबंधित एजेंसी को पत्र जारी कर अविलंब मार्ग की आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि काम समय पर ना किये जाने पर पेनल्टी की कार्यवाही भी की जाएगी।