Home छत्तीसगढ़ इंदिरा गांधी सामाजिक सौहार्द पुरस्कार के लिए 6 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

इंदिरा गांधी सामाजिक सौहार्द पुरस्कार के लिए 6 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

46
0
Spread the love

इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला कार्यालय में 6 अक्टूबर तक पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित की गई है। शासकीय सेवक, अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता इसके लिए पात्र होगें। योजना के तहत प्रत्येक वर्ग के अंतर्गत दो पुरस्कार-प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। शासकीय सेवकों को केवल पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये की राशि के साथ पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार की राशि, पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य करने वालों को प्रथम पुरस्कार एवं घटना स्थल या स्थानीय स्तर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना बनाने का काम करने वालों को द्वितीय पुरस्कार दिया जायेगा।


Spread the love