Home छत्तीसगढ़ शासकीय आईटीआई सड्डू में 28 एवं 29 अक्टूबर को अप्रेंटिसशीप मेला

शासकीय आईटीआई सड्डू में 28 एवं 29 अक्टूबर को अप्रेंटिसशीप मेला

58
0
Spread the love

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू, विधानसभा रोड रायपुर में 28 व 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा 100 से अधिक अप्रेन्टिसशीप पद हेतु व्यवसाय फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, विधुतकार, इलैक्ट्रानिक्स के आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी मेले मे भाग ले सकते है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू के प्राचार्य ने बताया कि मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। मेले में जिले के आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेन्टिसशीप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि एव समय में संस्था में उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आई टी आई सड्डु, रायपुर मे कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।


Spread the love