Home छत्तीसगढ़ ग्राम बेलगांव ब्लॉक डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल...

ग्राम बेलगांव ब्लॉक डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं

41
0
Spread the love

1. ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण किया जायेगा।

2. देवकट्टा जलाशय की नहरो का सीसी लाइनिंग का कार्य करवाया जायेगा ।

3. कुकरापाट जलाशय का निर्माण कराया जायेगा

4. मुढ़ीपार में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी ।

5. टोला गांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

6. हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करेंगे।

7. हायर सेकेंडरी स्कूल टोला गांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिये दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जायेगा।

8. ठेलकाडीह के हायर सेकेंडरी स्कूल में भी दो अतिरिक्त कमरे बनवायेंगे।


Spread the love