Home छत्तीसगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन-2022 : प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

विधानसभा उप निर्वाचन-2022 : प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

33
0
Spread the love

भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. वेंकटेश एम. वी. द्वारा भानुप्रतापपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान हेतु सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया गया एवं मतदान के लिए मतदाता पर्ची वितरण के बारे में जानकारी ली। उनके द्वारा कोरर तथा कच्चे में स्थापित स्थिर चेक पोस्ट का अवलोकन कर वाहनों की आवाजाही के बारे में जानकारी भी ली गई। प्रेक्षक डॉ. वेंकटेश एम. वी. के द्वारा कच्चे स्थित लौह अयस्क खनन का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम भानुप्रतापपुर श्री प्रतीक जैन, तहसीलदार श्री उर्वर्शा के अलावा स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love