Home छत्तीसगढ़ स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 का कार्य पूर्ण

स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 का कार्य पूर्ण

by admin

दुर्ग-भिलाई/ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग ने 30 दिसम्बर 2020 स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 को चालू कर संयंत्र के आधुनिकरण एवं विस्तारीकरण परियोजनाओं में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. कोविड काल में पूरी की गयी कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 से स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के उत्पादन एवं रखरखाव का काम सुगमता से परचलित परिचालित किया जा सकेगा. 300 टन छमता की कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 मेस्सर एच इ सी लिमिटेड द्वारा क्रेन पैकएज के अंतर्गत लगाई जा रही कुल 17 इ ओ टी क्रेन का आखरी क्रेन है. 5000 किलोग्राम छमता की सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 की सहायता से क्रेन की ऊंचाई तक पहुँच कर इसका प्रचालन एवं रखरखाव किया जा सकेगा. कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक, परियोजना, ए के भट्टा ने एस के मेहता, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), के भट्टाचार्य, मुख्य महाप्रबंधक (स्टील मेल्टिंग शॉप 3), ए के नान, मुख्य महाप्रबंधक (मेकॉन) एवं स के वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (सेट) की उपस्थिति में किया.

कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 परियोजना को पूरा करने में परियोजना विभाग के महाप्रबंधक (परियोजना – क्रेन) वेणुगोपाल, संजीव कुमार सोनी, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना – क्रेन), दीपक चौधरी, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना – क्रेन) ने अहम भूमिका निभाई. सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 परियोजना को पूरा करने में परियोजना विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजना – स्टील), राजशेखर, महाप्रबंधक (परियोजना – स्टील), जेर्री नाइनन, महाप्रबंधक (परियोजना –क्रेन), शिव देवांगन, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना ––क्रेन) ने अहम भूमिका निभाई. दोनों परियोजना एस के मेहता, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

Related Posts