Home छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती में हो रहे गड़बड़ी के विरोध में...

आत्मानंद स्कूल में शिक्षक भर्ती में हो रहे गड़बड़ी के विरोध में अभाविप ने कलेक्टर के नाम सौप ज्ञापन

96
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिले में संचालित आत्मानंद स्कूल में सहायक शिक्षक और ग्रंथपाल संविदा भर्ती पर हो रहे गड़बड़ी को लेकर राजनांदगांव स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में 20 जून 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी, राजनांदगांव द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनांदगांव के जिला संयोजक अमन नामदेव ने बताया कि कम प्रतिशत वाले अपात्र प्रार्थी का फर्जी तरीके से चयन हुआ। साथ ही नोडल अधिकारी रश्मि सिंह द्वारा डीईओ राजेश कुमार सिंह की जगह हस्ताक्षर करके सूची जारी किया गया और 14 जून को दोपहर 2 बजे सूची जारी किए गए लिस्ट में अपात्र प्रार्थी को भी पात्र घोषित किया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब अधिक प्रतिशत वाले प्रार्थियो ने आकर हंगामा किया और फिर 16 जून को पुनः अपने ही हस्ताक्षर से नोडल रश्मि सिंह द्वारा संशोधित लिस्ट जारी किया गया। ऐसी क्रियाकलाप से स्पष्ट समझ आ रहा है कि नोडल रश्मि सिंह द्वारा भर्ती को लेकर गड़बड़ी की गई है। ज्ञापन से माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही को मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न हो। ज्ञापन के दौरान विद्यार्थी परिषद से चंदना श्रीवास्तव, निकिता श्रीरंगे, गुणवंत सिंह, संतोष सिन्हा, अक्षत श्रीवास्तव, अमन नामदेव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love