Home देश जम्मू आधार शिविर से 6,597 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 5वां जत्था रवाना

जम्मू आधार शिविर से 6,597 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 5वां जत्था रवाना

51
0
Spread the love

जम्मू । श्री अमरनाथ यात्रा के 6,597 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था बम-बम भोले के जयकारों के साथ यात्री निवास आधार शिविर से रवाना हुआ। राज्य सरकार के अधिकारी ने कहा कि 6,597 तीर्थयात्रियों का नया जत्था आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। इसमें 3,294 पुरुषों, 1,008 महिलाओं, 15 बच्चों, 149 साधुओं और 09 साध्वियों सहित 4,475 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि 1,681 पुरुषों, 421 महिलाओं, 18 बच्चों और 02 साधुओं सहित 2,122 तीर्थयात्री 93 वाहनों के साथ बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।सुरक्षाकर्मी तीर्थयात्रियों के काफिले की सुरक्षा में लगे हुए थे।


Spread the love