Home देश 696 बूथों पर पुनर्मतदान के बाद आज आएंगे चुनाव के नतीजे….

696 बूथों पर पुनर्मतदान के बाद आज आएंगे चुनाव के नतीजे….

127
0
Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को वोटों की गिनती होने वाली है। 696 पंचायत बूथों पर पुनर्मतदान के बाद, 8 जुलाई को मतदान में कथित धांधली, बूथ कैप्चरिंग और चुनावी हिंसा के बीच हुए 8 और 10 जुलाई में संपन्न हुए मतदान की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

चुनाव के इन नतीजों से यह भी संकेत मिलेगा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा पश्चिम बंगाल में कहां खड़ी है।

पुनर्मतदान कराने का निर्णय मतपेटी से छेड़छाड़ और हिंसा के व्यापक आरोपों के बाद लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 19 लोगों की जान चली गई।

मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती

चुनाव के वोटों की गिनती में सबसे पहले, ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी, उसके बाद जिला समितियों और जिला परिषदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।

सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।


Spread the love